अकबरपुर नागु में बाबा नीम करोली महाराज जी का भंडारा
टूंडला . 1 दिसंबर को गांव अकबरपुर नागु में बाबा नीम करोली महाराज जी का भंडारा होने जा रहा है उसी के मद्देनजर आज एसडीएम टूंडला सत्येंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ गांव अकबरपुर नागौर पंचायत का दौरा किया उसमें गंदगी को लेकर एसडीएम टूंडला ने तुरंत आदेश दिए वीडियो फिरोजाबाद को दिए और तत्काल सफाई कराने के लिए कहा और नाराजगी व्यक्त की गंदगी देखकर बहुत नाराजगी व्यक्त की प्रधान को भी निर्देशित किया कि तत्काल सफाई कराई जाए नाली उफान ले रही हैं.
उसको देख कर उन्होंने तुरंत डीपीआरओ फिरोजाबाद को फोन कर सारी समस्या से अवगत कराया और तुरंत कराने के लिए कहा 1 दिसंबर को विशाल भंडारा होने की वजह से नालियों में पानी उफान ले रहा है और सड़कों पर बाहर बह रहा है जबकि यह पर्यटक स्थल घोषित हो चुका है व्यवस्थाएं सही न मिलने पर एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने नाराजगी व्यक्त की है