Agra
अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ ने मनाया गोपाष्टमी पर्व
-
अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ ने मनाया गोपाष्टमी पर्व
टूंडला।अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ टूंडला द्वारा गोपाष्टमी पर्व नगर की गौशाला में जाकर मनाया। जिसमें गौमाता महासंघ के पदाधिकारियों ने गायों को गुड़ एवं चारा खिलाया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री लोकेंद्र सिंह पौनिया ने कहा कि गौमाता भगवान श्रीकृष्ण को सबसे ज्यादा प्रिय है, गौमाता की सेवा के कारण ही प्रभु का नाम गोपाल पड़ा। गाय हमारे आराध्य की भी आराध्या है, गौमाता में समस्त देवी-देवता निवास करते हैं। गौमाता की सेवा करने से सुख, शांति, समृद्धि एवं पूर्वजों को खुशहाली प्रदान करती है। इस मौके पर रामतीर्थ चक, मुकेश धामा, गौतम सिंह नौहवार, उदय प्रताप वर्मा, शरद पौनिया, प्रदीप पाठक, कुलदीप पौनिया, मुकेश उपाध्याय, सोनू पाराशर आदि लोग मौजूद रहे।