Agra

हरी शंकर दीक्षित स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट : मोती झील इटावा 80 रन से विजई

Firozabad : स्वर्गीय श्री हरी शंकर दीक्षित स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज का आज का मैच नोएडा फाइटर और मोती झील इटावा के मध्य खेला गया जिसमें टॉस नोएडा फाइटर के कप्तान माजिद खान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया पहले खेलने उतरी मोती झील इटावा ने निर्धारित 20 ओवरों मैं 4 विकेट खोकर 219 रन बनाए .

जिसमे सबसे ज्यादा प्रकाश ने 53 रन राहुल ने 50 ब अंकित और अर्जुन ने 34 ब32 मुकुल 20रन बनाकर नाबाद रहे नोएडा फाइटर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सूरज नरेंद्र और अभिषेक ने 1 -1 विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी नोएडा फाइटर की टीम 140 रन बनाकर आल आउट हो गई जिसमें सर्वाधिक नरेंद्र ने 24 ब नीरज ने 26 रनों का योगदान दिया इटावा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तुषार ने 3 हिमांग ने 3 ब राहुल 2 विकेट लिए और इस तरह मोती झील इटावा ने 80 रन से मैच जीत लिया आज का में ऑफ़ द मैच प्रवीण सेमर द्वारा राहुल को दिया गया.

मैच में एंपेरिंग डी के दीक्षित और अन्नू ने की मैच के दौरान आयोजक डी के दीक्षित अध्यक्ष अजय राज दीक्षित संजीव दीक्षित सचिन दिवाकर दीपा सैनी करूआ आदि उपस्थित रहे स्कोरर सोना तिवारी और कमेंट्री अरविंद ने की
कल का मैच पटना और जे एस दिल्लन एकैडमी के मध्य खेला जाएगा

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!