स्वर्गीय श्री हरी शंकर दीक्षित स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट मैच इटावा और आगरा के मध्य खेला गया
फिरोजाबाद। स्वर्गीय श्री हरी शंकर दीक्षित स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज का मैच इटावा और आगरा के मध्य खेला गया जिसमें टॉस इटावा के कप्तान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया पहले खेलने उतरी आगरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों मैं 5 विकेट खोकर 170 रन बनाए जिसमे सबसे ज्यादा तरुण ने 51 और नदीम और दीपक राजपूत ने 50ब 34 रन बनाए इटावा के गेंदबाज हिमांग ने 3 विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी इटावा ने 17 ओवरों मैं 174रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया जिसमें सर्वाधिक लव ने 85 और राहुल ने 40 रन बनाए आगरा की तरफ से निखिल और उदय ने 3 ब 1 विकेट लिया आज का मैन ऑफ द मैच लव को दिया गया
आज के मैच मैं मुख्य अतिथि डी एस यादव बुडाइच रहे मैच के दौरान टूर्नामेंट आयोजक डी के दीक्षित अजय दीक्षित योगी पंडित संजीव दीक्षित ज्ञान सिंह दीपा सैनी करुआ संजय मेवाती उपस्थित रहे. एंपेयरिंग प्रेम सागर और वरुण सोलंकी ने की कमेंट्री अरविंद ने और स्कोरर सोना तिवारी ने की
कल का मैच फ्यूचर एकेडमी और नोएडा के मध्य खेला जाएगा