सूचना का अधिकार विभाग टास्क फोर्स की एक विचार गोष्ठी जिला कार्यालय पर आयोजित
फिरोजाबाद टूण्डला सूचना का अधिकार विभाग टास्क फोर्स की एक विचार गोष्ठी जिला कार्यालय अहाता शोभाराम पर आयोजित की गई जिसमें वीरांगना झलकारी बाई का जन्म दिवस मनाते हुए जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस सूचना का अधिकार डॉ बीएस गौतम ने कहा कि झलकारी बाई का जीवन त्याग एवं संघर्ष का था उन्होंने झांसी की रक्षा के लिए संघर्ष किया उनको देशवासी सदैव याद रखेंगे स्वाधीनता आंदोलन में उनका अहम योगदान रहा है.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल उपाध्याय ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई एक सच्ची स्वामी भक्त थी अट्ठारह सौ सत्तावन ईसवी की क्रांति में रानी लक्ष्मीबाई के लिए एक कुशल सैनिक की तरह संघर्ष किया उनका त्याग और संघर्ष प्रेरणा स्रोत है प्रथम स्वाधीनता आंदोलन में उन्हें सदैव याद किया जाएगा उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कार्यक्रम में नीलम सागर रीता कौशल अलका सिंह बेबी राकेश कौशल प्रीतम सिंह पप्पन खान कन्हैया शर्मा अनूप कुमार अब्दुल अजीज कुरैशी गिर्राज किशोर उपाध्याय मिथलेश देवी शिवा शर्मा.