Agra
समाधान दिवस में डीएम और एसएसपी ने पहुंचकर फरियादियों की शिकायतों को सुना
फिरोजाबाद टूण्डला शनिवार को थाना परिसर में लगाए गए संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसएसपी ने पहुंचकर फरियादियों की शिकायतों को सुना। उन्होंने अधीनस्थों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए।
तीसरे पहर थाने पहुंचे डीएम रवि रंजन, एसएसपी आशीष तिवारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। इस दौरान मात्र एक शिकायत दर्ज की गई। शिकायत नगला सिंघी थाने से संबंधित होने पर उसे नगला सिंघी पुलिस को त्वरित निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना है। यहां पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण को लेकर सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है।