श्री हरिशंकर स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गए, किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद की जीत
-
श्री हरिशंकर स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गए, किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद की जीत
फिरोजाबाद के टूंडला में चल रहे स्वर्गीय श्री हरिशंकर स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गए पहला मैच किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद एवं एत्मादपुर के मध्य 25-25 ओवरों का खेला गया एत्मादपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले खेलते हुए एत्मादपुर ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 67 रन बनाए.
जिस में सर्वाधिक विकेट सतीश ने लिए 5 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिए 67 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद 7 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया दूसरा मैच मैत्री मैच खेला गया वार्ड नंबर 10 और 11 के बीच जिसमें वार्ड नंबर 10 के कप्तान यथार्थ दीक्षित योगी पंडित ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 135 रन बनाए जिसमें यथार्थ दीक्षित ने अपने पहले डेब्यू मैच में 15 रन का योगदान दिया जवाब में उतरी वार्ड नंबर 11 की टीम 105 रनों पर 15 ओवर में ऑल आउट हो गई वार्ड नंबर 10 यह मैच 30 रन से जीत लिया’
योगी पंडित ने तीन विकेट लिए पहले मैच के मैन ऑफ द मैच सतीश एवं दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच योगी पंडित रहे जिनको सुनील शर्मा सीआईडी उत्तर मध्य रेलवे की ओर से शील्ड देकर सम्मानित किया कल का मैच दिल्ली अकैडमी दिल्ली एवं फिरोजाबाद के मध्य खेला जाएगा