Agra

विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर सहित नगर वासियों ने सुनी PM के मन की बात

फिरोजाबाद टूण्डला आज नगर के एटा रोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर मौजूद रहे इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष रुपेश शुक्ला, एससी मोर्चा ब्रजक्षेत्र प्रभारी रामतीर्थ सिंह चक्र,जिला मंत्री संजय परमार, जितेंद्र शर्मा, विशाल भारद्वाज, पूरन सिंह निषाद मोहन सिंह निषाद, जितेंद्र शर्मा विशाल गुप्ता, देवेंद्र बघेल,सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अरशद हिदोस्तानी ने बच्चों को कॉंपि कलम वितरण कर शिक्षा का दीप जलाया

बिल्थरा रोड (बलिया) आज रविवार को ग्रामसभा बहोरवा खूर्द में कवि मशहुर शायर व समाजसेवी अरशद हिंदोस्तानी के नेतृत्व में बच्चों को काँपी व कलम बाटकर कर शिक्षा के बारे में बताया और कहा कि गरीबी मिटाने का सबसे बड़ा उपाय शिक्षा है ,जीवन में सफलता की कुंजी शिक्षा है । आप को बतादें की अरशद हिंदोस्तानी ने शिक्षा एक समान को लेकर साइकिल तिरंगा यात्रा में भाग लिया था उन्होंने इसी क्रम में कइयों बार शिक्षा एक समान के संयोजक राधेश्याम यादव के संघ उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक गिरफ्तारी भी दिया है।इस अवसर पर पूर्व प्रधान शेख़ ग्यास अहमद उर्फ बिड्डू भाई ,हरिकेश प्रसाद, मोहम्मद जफर, राहुल लाल भारती, देवनारायण प्रसाद, रजनीश कुमार, विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!