राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर निरंजन मुनि जी का गौमाता सेवा महासंघ के सदस्य व पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत
फ़िरोज़ाबाद–फिरोजाबाद टूंडला तहसील में आज अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ कार्यालय पर संत रक्षा परिषद प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर निरंजन मुनि का गौमाता संगठन के सदस्य व पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर निरंजन मुनि उदयपुर से प्रयागराज माघ मेला में जा रहे थे.
उदयपुर से प्रयागराज जाते समय टूंडला कार्यालय पर उनका भव्य स्वागत हुआ इसी दौरान, राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर निरंजन मुनि के साथ राष्ट्रीय महामंत्री लोकेंद्र सिंह पूनिया तथा महामंत्री राम तीरथ चक से साथ गौ माता सेवा के संगठन विस्तार पर चर्चा हुई साथ ही सड़कों पर घूम रही आवारा गौ माता तथा इस कलयुग में गौ माता कि परेशानी, गोकशी लेकर विचार विमर्श किया गया.
गौ माता की सेवाओं को लेकर अन्य तत्वों पर गौमाता सेवा महासंघ के सदस्य व पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए इस वार्ता में वर्तमान डीजीपी के छोटे भाई मनोज चौहान दिल्ली से शेखर चोपड़ा जी राजस्थान से प्रदेश मंत्री सारांश पांडे, मुकेश धामा, प्रदीप पाठक, गौतम नोहवार, उदय प्रताप वर्मा, शरद पोनिया,रामपाल सिंह, कुलदीप पोनिया, अंकित श्रोतिया, राष्ट्रदीप जैन आदि लोग मौजूद रहे!