यात्रियों की जेब काटने वाले गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद टूण्डला यात्रियों की जेब काटने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की गई नगदी और हथियार व कारतूस बरामद किए हैं। इनके द्वारा एक व्यक्ति की जेब काटकर 70 हजार रुपये की नगदी और एक महिला का पर्स चोरी किया था।
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि 20 जनवरी को पदम सिंह पुत्र राम सिंह निवासी खेड़ा आनंद नगर थाना उत्तर जैन मंदिर फिरोजाबाद से मैजिक में बैठकर आगरा जाने के लिए सवार हुए थे। नवाब सिंह डिग्री कॉलेज के पास इन चोरों के द्वारा उनकी जेब काटकर 70 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली गई थी। वहीं, मनीषा देवी पत्नी स्व. नवीन यादव निवासी शक्ति नगर फिरोजाबाद रोड टूंडला का 22 जनवरी 2023 को बाजार जाते समय पर्स चोरी कर लिया गया था। दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।