Agra

भाकियू भानु पदाधिकारियों ने बिजली कार्यालय में की तालाबंदी, अंदर बैठे रहे अधिकारी

  • भाकियू भानु पदाधिकारियों ने बिजली कार्यालय में की तालाबंदी, अंदर बैठे रहे अधिकारी

फिरोजाबाद। बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने विद्युत कार्यालय का घेराव करते हुए तालाबंदी कर दी। इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों में बंद रहे। तालाबंदी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। विद्युत अधिकारियों ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है।
भारतीय किसान यूनियन भानु के टूंडला तहसील अध्यक्ष शीलू सिकरवार के नेतृत्व में गुरुवार को काफी संख्या में एकत्रित होकर पदाधिकारी स्टेशन रोड स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचे। जहां भक्ति गढ़ी रोड स्थित सहसा आश्रम पर कनैक्शन न देने और महंत चंदरदास महाराज को परेशान किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही मीटर में ओवरलोड दिखाकर उपभोक्ताओं का शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चेक मीटर लगाने के लिए उपभोक्ता रसीद लेकर कार्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं होती।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!