Agra

बीएस मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों का सीबीएसई नेशनल गाजियाबाद में हुआ चयन होने पर हुआ स्वागत

  • बीएस मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों का सीबीएसई नेशनल गाजियाबाद में हुआ चयन होने पर हुआ स्वागत

टूंडला। बीएस मार्शल आर्ट अकादमी के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने बनारस के बाबतपुर में हुई ईस्ट जोनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था। जिसमें अकादमी के 5 खिलाड़ियों का गोल्ड मेडल जीतने के बाद सीबीएसई नेशनल स्कूल प्रतियोगिता में चयन हुआ है।

बालिकाओं के कैडेट वर्ग में अंडर 41 किलोग्राम में जियांशी गौतम व 44 किलोग्राम में आयुषी जादौन, जूनियर वर्ग में अंडर 46 किलोग्राम भार वर्ग में मृणालिनी वशिष्ट तथा बालकों में कैडेट वर्ग में 33 किलोग्राम में लकी राणावत व 37 किलोग्राम भार वर्ग में शेखर बघेल का राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में चयन हुआ है। जोकि एसजी पब्लिक स्कूल वसुंधरा गाजियाबाद में होने जा रही है।

इन खिलाड़ियों को अकादमी बीएस मार्शल आर्ट अकादमी में समाजसेवी व अभिभावकों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर डा. ब्रजपाल पौनिया, शहजाद खान, रवि चेतन चित्रांश, खुशी जैन, रुपेश शुक्ला, संजय परमार, रामतीर्थ चक, सुनील पौनिया, लोकेन्द्र पौनिया, शशिकांत वशिष्ठ, आरपी सिंह, सुनीता बौद्ध, कविता जादौन आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!