Agra

बालिका के मोबाइल पर फोन कर परेशान करना दबंगो को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

टाडा (अम्बेडकरनगर )बालिका के मोबाइल नंबर पर फोन कर व परेशान करना दबंगो व्यक्तियों को भारी पड गया ,पीडित बालिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,

थाना इब्राहीमपुर के एक गाव के दबगो द्वारा मेरे घर का मोबाइल नं0 किसी तरह से लालचन्द हरिजन पुत्र रामसेवक हरिजन निवासी ग्राम पकड़ी सुलेमपुर थाना इब्राहिमपुर पा गये और अपने मो0नं0 से कई बार मेरे घर पर मेरी लड़की से अश्लील बात चीत किये। मना करने पर लालचन्द के साथ मेरे गाँव के मुकेश पुत्र रामप्रसाद हरिजन व एक अज्ञात मिलकर मुझे व मेरे परिवार वालों को गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। मेरी लड़की की शादी भी तय हो चुकी है उसमे भी बाधा पहुँचा रहे हैपीडित बालिका के पिता की तहरीर पर पुलिस से दबगो के विरुद्ध विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!