दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दिल्ली एनसीआर एवं किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद के मध्य खेला गया
फिरोजाबाद के टूंडला में कंपनी बाग में चल रहे स्वर्गीय श्री हरि शंकर दीक्षित स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दिल्ली एनसीआर एवं किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद के मध्य खेला गया जिसमें फिरोजाबाद के कप्तान निशांत कुशवाहा ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.
किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 139 रन बनाए निशांत कुशवाह 21 रन सचिन 8 रन राहुल तोमर 16 रन गबिंद्र गोस्वामी 4 रन पंकज 17 रन तरुण सिंह 2 रन मोहित शर्मा 10 रन केके उपाध्याय 1 रन 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली एनसीआर 18 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 111 रन ऑल आउट हो गई.
किड्स कॉर्नर ने 28 रन से मैच जीत लिया किड्स कॉर्नर के गेंदबाज तरुण सिंह ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए रघु शर्मा ने 6 रन देकर 2 विकेट मोहित शर्मा 22 रन देकर 2 विकेट पंकज यादव 18 रन देकर 1 विकेट केके उपाध्याय 20 रन देकर 2 विकेट लिए किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद की ओर से सर्वाधिक रन रितिक शर्मा ने बनाए रितिक शर्मा ने 34 गेंदों का सामना किया 43 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए.
हमारे चीफ गेस्ट मयंक भटनागर ने मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया आज के एमपार वरुण सोलंकी देवेंद्र कुमार दीक्षित थर्ड अंपायर संजय मेवाती स्कोरर प्रज्वल विवेक चौधरी कॉमेंटेटर अनु तिवारी दीपक सैनी रहे टूर्नामेंट आयोजक देवेंद्र कुमार दीक्षित मैच रेफरी योगी पंडित अजय राज दीक्षित संजीव दिक्षित जावेद अली करुआ म्यूजिक डायरेक्टर मनोज परमार रवि डिप्टी सीआईडी आदि लोग उपस्थित रहे कल का मैच पत्रकार इलेवन एवं कमेटी के मध्य खेला जाएगा