Agra
टुंडला चौराहे पर नए ट्रक चैस की टक्कर युवक घायल
-
टुंडला चौराहे पर नए ट्रक चैस की टक्कर युवक घायल
टुंडला, रोडवेज बस स्टैंड के पास सर्विस रोड टुंडला चौराहे पर आगरा रोड की तरफ से आते हुए नए ट्रक चैस ने एक युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक घायल होकर बेहोश हो गया , युवक के सर और मुंह से काफी खून बह रहा था , होश में आने पर युवक ने अपना नाम रिम्पी सिंह पुत्र पदम सिंह बताया जो की ममोता कला मडराक स्टेशन के पास अलीगढ़ का रहने वाला है जो की अपनी बहन के घर कुछ काम से आया था , युवक ने अत्याधिक मात्रा में शराब पी रखी थी जिससे वह काफी नशे में भी था , युवक के घायल होते ही सड़क पर देखने वालो की भीड़ लग गई जिससे चौराहे पर जाम की स्तिथि बन गई , जिसको देखते हुए टुंडला थाना पुलिस सब इंस्पेक्टर राजेश चौधरी ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और सड़क पर लगे जाम को खुलवाया .