Agra

चार साहिबजादो की शहादत पर जरूरत मंदों को 300 कम्बल किए वितरण -संगठन आप और हम राष्ट्रीय

टूंडला जनपद फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिब जादो का शहादत दिवस मनाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आशीष तिवारी को बनाया गया था मगर वह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

अध्यक्षता वैष्णोेधाम मंदिर के संस्थापक श्री सुरेश कन्हैयानी ने की और अलीगढ़ से आईं समाजसेविका एवम् प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती प्रतिभा राघव कार्यक्रम का संचालन किया चार साहिब जादो के चित्र पर श्री सुरेश कन्हैयानी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने माल्यार्पण कर के साहिब जादो को नमन किया.

सभी अतिथियों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर के नमन किया , आए अतिथियों का बी एस बेदी और संगठन के पदाधिकारियों ने साल और शील्ड देकर सम्मानित किया सुरेश कन्यानी ने गुरु गोबिंद सिंह जी और साहिब जादो के बलिदान पर प्रकाश डाला कहा देश और सनातन धर्म की रक्षा करते मुगल राज में दो छोटे साहिब जादे बाबा जोरावर सिंह जी बाबा फतेह सिंह जिनकी उम्र 6 वर्ष और नौ वर्ष की रही थी.

वजीर खान ने जिंदा दीवार में चिनवा दिया था राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी अपने वक्त में कहा दुनियां के इतिहास में ऐसी शहीदी नहीं मिलती संगठन की ओर से जरूरत मंदो को 300 कम्बल वितरण किए गए कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल गए उपस्थित बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार सरनजीत सिंह , सुरेश कन्हयानी , संचालिका प्रतिभा राघव अलीगढ़ से , वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव , डॉ छाया यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा , सरदार मनप्रीत सिंह , रामगोपाल दीक्षित , मनीष यादव प्रदेश महासचिव , डॉ अनिल वार्ष्णेय , , पवन कक्कड़ प्रदेश संगठन मंत्री , , संजय धाकरे प्रदेश सचिव, साजिद अली मंडल अध्यक्ष आगरा , इंदर पाल सिंह ,सरदार जसपाल सिंह मिठ्ठू , राम बहादुर यादव मंडल अध्यक्ष कानपुर , वीरेंद्र कुमार , प्रदीप गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष , डॉ शैलेन्द्र वार्ष्णेय प्रदेश मीडिया प्रभारी , राजकोष रावत मंडल अध्यक्ष विकलांग , सभा , टिंकू , प्रिया नगर अध्यक्ष टूंडला , बंटी पाल मंडल महासचिव , रविन्द्र कुमार एडवोकेट , आर के जैन कैमरा बैंक प्रबंधक , , डॉ राजकुमार राघव , जसवीर यादव समाजसेवी
रमेश पाराशर , गोबिद थिर्धानी ,संध्या गौतम , गुरलीन कौर बेदी , आदि

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!