Agra

गौ हित में अभूतपूर्व सहयोग देने वाले अधिकारियों को स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया

टूंडला में आज अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा गौ हित में अभूतपूर्व सहयोग देने वाले अधिकारियों को स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. इस दौरान उपजिलाधिकारी सतेन्द्र सिंह सीओ प्रवीण तिवारी,अधिशासी अभियन्ता लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसएचओ प्रदीप कुमार सिंह आदि अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.

इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन लोकेंद्र सिंह पोनियां ने कहा कि जो गौभक्त गौमाता की सेवा, सुरक्षा और भोजन हेतु हरे चारे के लिए अपना योगदान गौमाता सेवा महासंघ को करता है तो ऐसे लोगों का सम्मान गौ माता सेवा महासंघ द्वारा समय समय सम्मानित करता है और करता रहेगा प्रदेश महामंत्री रामतीर्थ सिंह चक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ का स्थापना दिवस कल नगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया था जिसमे नगर के वरिष्ठ समाजसेवियों और गौभक्त्तों का सम्मान किया गया है जो लोग किसी कारण वश कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहे उनका हम सभी संगठन के लोगों ने जाकर उनको सम्मानित किया गया है।इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश धामा, डॉ गौतम सिंह नौहवार, चो.रामपाल सिंह,ब्रजपाल परमार,दिलीप गौड़,उदय प्रताप सिंह वर्मा,कुलदीप पोनियां,आदि लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!