Agra
गोसेवा महासंघ ने मनाया रामचंद्र प्रधान का जन्म दिन
-
गोसेवा महासंघ ने मनाया रामचंद्र प्रधान का जन्म दिन
टूंडला। भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य व अन्तर्राष्ट्रीय गोमाता सेवा महासंघ के राष्ट्रीय प्रभारी रामचंद्र प्रधान का नगर मंे जन्म दिन मनाया गया। इस मौके पर गोसेवा महासंघ के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री लोकेन्द्र सिंह पोनियां ने कहा कि रामचंद्र प्रधान एक ऐसे नेता हैं जो सभी को साथ लेकर चलते हैं। उनके नेतृत्व में बड़ी संख्या मंे लोग भाजपा से जुड़कर कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व केक काटा गया और एक दूसरे को मिठाई खिलायी। ढोल नगाड़ों के साथ ही जश्न भी मनाया। इस मौके पर मुकेश धामा, रामतीर्थ चक, डाॅ गौतम सिंह नौहवार, मुकेश उपाध्याय, प्रदीप पाठक, कुलदीप पोनियां, उदयप्रताप वर्मा, सोनू उपाध्याय, भवानी सिंह, रामपाल सिंह, राष्ट्रदीप जैन, शरद पोनियां, अंकित श्रोत्रिया आदि उपस्थित रहे।