आर्टिफिशियल ज्वेलरी व कॉस्मेटिक समिति के अध्यक्ष जकी उल्ला खान के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम
टुंडला। आज आर्टिफिशियल ज्वेलरी व कॉस्मेटिक समिति कटरा बाजार मैं फिरोजाबाद जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी जी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिकमत उल्ला खान आर्टिफिशियल ज्वेलरी व कॉस्मेटिक समिति के अध्यक्ष जकी उल्ला खान के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया.
आर्टिफिशियल ज्वेलरी व कॉस्मेटिक यूनियन के अध्यक्ष जकी उल्ला खान महामंत्री पी पी जैन ने फिरोजाबाद जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी जी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिकमत उल्ला खान के नेतृत्व में जो ज्वेलरी कॉस्मेटिक यूनियन ने अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि हम और हमारी कटरा बाजार समिति आज से जिला उद्योग व्यापार मंडल के साथ हैं.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर निगम की महापौर श्रीमती नूतन राठौर जी ने कहा कि रविंद्र लाल तिवारी जी के नेतृत्व में व्यापार मंडल व्यापारियों के हित में काम कर रहा है वह सराहनीय है.
फिरोजाबाद सदर एसडीएम मनोज सिंह जी ने कहा कि व्यापारी देश में जो टैक्स अदा करता है उससे देश का सिस्टम चलता है फिरोजाबाद का व्यापारी के हर सहयोग के लिए हम हमेशा तत्पर हैं.
सीओ सिटी हरि मोहन सिंह जी ने कहा कि पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा के लिए है हम आपकी सुरक्षा के लिए सदैव मौजूद हैं किसी भी तरह की कोई भी समस्या होने पर तुरंत 112 थाने वह मुझसे संपर्क करें आपकी हर समस्या का निदान तुरंत किया जाएगा.
जिलाध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिकमत उल्ला खान महामंत्री कौशल किशोर उपाध्याय ने कहा कि आज जोली कॉस्मेटिक कटरा बाजार हमारे साथ जुड़ा है जिससे हम को बल मिला है हम हमेशा कटरा बाजार समिति के लिए हर परिस्थिति में साथ खड़े रहेंगे.
हिकमत उल्ला खान को जिला उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर कटरा बाजार समिति के लोगों ने फूल मालाओं से लादकर खुशी जाहिर की और जिला व्यापार मंडल के नेतृत्व को बधाई दी.
अंत में आर्टिफिशियल ज्वेलरी व कॉस्मेटिक समिति के अध्यक्ष जकी उल्ला खान ने आए हुए मेहमानों का हार शाल व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया.
अंत में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी जी ने उद्योग व्यापार मंडल अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष हाजी हारून अजीज को फिरोजाबाद अल्पसंख्यक व्यापार मंडल का नगर अध्यक्ष मनोनीत करने की घोषणा मंच से की जिसके लिए कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने खुशी जाहिर की.
कार्यक्रम का संचालन असलम भोला व महामंत्री पीपी जैन ने किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहेमहापौर नूतन राठौर जिला अध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी सदर एसडीएम मनोज सिंह सीओ सिटी हरि मोहन सिंह. थाना दक्षिण प्रभारी राजेश पांडे. रेलवे रोड चौकी इंचार्ज कश्यप कौशल किशोर उपाध्याय संजय गुप्ता. देश दीपक यादव. आईटी सेल के जिलाध्यक्ष भरत तिवारी इनाम सिंह प्रजापतिराजेश जैन धन कुमार जैन महिला सभा की जिलाध्यक्ष शील मणि मान सिंह शर्मा सुनील अग्रवाल अमित वार्ष्णेय आसिम खान अज्जू जैन विजय भांभानी हाजी हारून अजीज फैजी खान गौरव प्रजापति तोहा उल्ला खान. जुबेर खान वसीम शेख फैजान कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे.