आम जनता के नवप्रवर्तकों की प्रदर्शनी 06 जनवरी को :- अश्वनी जैन
फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वावधान में 06 जनवरी 2023 को असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों हेतु जनपद स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन जिलाधिकारी फिरोजाबाद रवि रंजन ,मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद दीक्षा जैन की सहमति, निर्देशन में एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के सहयोग से दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद में प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है।
जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस नवप्रवर्तन प्रदर्शनी में असंगठित क्षेत्र के किसान, शिल्पकार, कारीगर, मजदूर, मिस्त्री, परम्परागत उपचार करने वाले विद्यार्थी, ऐसे जनसामान्य व्यक्ति जिन्होंने कोई प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त नहीं की हो , उन्हें अपने नवप्रवर्तन के क्षेत्र में किए गए कार्य मॉडल को प्रदर्शित करना है।
इस नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का क्षेत्र जुगाड़ द्वारा तैयार यन्त्र/ मशीनें, परिवहन के साधन, घरेलू उपयोग के सामान, जैव विविधता के सृजनात्मक उपयोग, पौधों की प्रजातियां, पशुओं एवं मानव के लिए हर्बल औषधि या जड़ी बूटी, ऊर्जा उत्पादन या संरक्षण के लिए उपकरण, गाँव तथा शहर में जीवन संघर्ष के दौरान उपजी तरकीबें, ऐसे सृजनात्मक विचार जिनको व्यवहार में लाना जाना सम्भव हो।
उन्होंने जनपद की आम जनता के असंगठित क्षेत्र के जनमानस से अपील की है कि यदि उन्होंने इन क्षेत्रों में मौलिक आविष्कार या खोज किया हो, वे सभी रजिस्ट्रेशन हेतु अपना नाम, मोबाइल नंबर एवं पता व्हाट्सएप नम्बर 9058885668 पर भेज दें। जिससे वे सभी 06 जनवरी 2023 को नवप्रवर्तन प्रदर्शनी में प्रतिभाग करके पुरूस्कृत हो सकें।
उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नवप्रवर्तक को 05 हजार, द्वितीय स्थान पर 03 हजार, तृतीय स्थान पर 02 हजार एवं तीन सांत्वना पुरस्कार 01 हजार रुपये जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद की ओर से प्रदान किए जाएंगे, इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजुमा रियाज़ ने जनपद के सभी असगंठित क्षेत्र के व्यक्तियों से अपील की है कि वे सभी अपने मौलिक आविष्कार या खोज को इस प्रदर्शनी में अवश्य प्रदर्शित करके अपनी प्रतिभा को अग्रसर करने का कार्य करें।