अमर पाल सिंह नेताजी की 23 वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन एवं पुष्पांजलि समारोह
फिरोजाबाद टूण्डला. परम श्रद्धेय समाजसेवी अमर पाल सिंह नेताजी की 23 वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में टैगोर आश्रम में आयोजित विराट कवि सम्मेलन एवं पुष्पांजलि समारोह के अवसर पर समाज के किसी भी अच्छे कार्य में संघर्ष करने वाले व अग्रणी एवं सराहनीय भूमिका निभाने वालो को सादर सम्मानित वो चाहे किसी भी प्रोफेशन में हों।
इसी क्रम में नारी शक्ति को नमन करते हुए उपजिलाधिकारी महोदया (न्यायिक) टूडला सुश्री विकल्प को प्रतीक चिन्ह व डाक्टर कीर्ति गुप्ता (अधीक्षका ) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टूडला को सम्मान पत्र व श्रीमती कल्पना चौहान ( समाज सेवी ) को उनके संघर्ष हेतु सम्मान पत्र एवं संतोष कुमारी ( सहायक अध्यापिका ) कच्चा टूडला को उनके संघर्षरत प्रेरणा प्रद जीवन हेतु सम्मान पत्र भेंट किए गए। सुनील टैगोर एस आई ने कहा कि हमें ऐसी नारी शक्तियों पर गर्व नाज फक्र एवं गौरव है । ऐसी नारी शक्ति समाज के लिए नजीर एवं प्रेरणा हैं। इनके होसले जज्बे त्याग एवं संघर्ष को मेरा शत-शत नमन।