Agra
अतिक्रमण को लेकर टुंडला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने रात्रि में किया पैदल मार्च
फिरोजाबाद टुंडला अतिक्रमण को लेकर टुंडला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने रात्रि में किया पैदल मार्च। टूंडला – अतिक्रमण को लेकर टुंडला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने मय पुलिस फोर्स के साथ स्टेशन रोड सुभाष चौराह से लेकर दीपा के चौराह तक किया पैदल मार्च व रोड पर अतिक्रमण न करने को लेकर लोगों को किया जागरूक आए दिन सब्जी मंडी के सामने रोड पर ठेले लगे रहते हैं जिससे जाम की स्थिति बनती है इसी को लेकर दुकानदारों और ठेले व फेरी वालों को समझाया और रोड से नीचे ही ठेले दुकान व समान आदि लगाने की दी हिदायत ताकि राहगीरों को आने जाने में परेशानियां न हो तथा जाम के स्थिति न बने । वही के दो पहिया व चार पहिया वाहन रोड पर खड़ी हुई थी उनके किए गए चालान ।