अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन
टूंडला में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर नगर के आर्यसमाज मंदिर में नगर भाजपा द्वारा अखिल भारतीय कविसम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह धनगर ने किया। वहीं भाजपा सांसद डाॅ चंद्रसेन जादौन की विशेष उपस्थिती रही। कार्यक्रम के संयोजक नगर अध्यक्ष रूपेश शुक्ला रहे।
कविसम्मेलन का शुभारम्भ कवियित्री सीमा पुंढीर की सरस्वती बंदना व अटल बंदना के साथ हुआ। कवि डाॅ अंगद धारिया ने पढा-छोड़ क्यों तुम गये रो रहा है वतन,लौटकर स्वर्ग से अब तो आ जाइये। कलीम नूरी ने पढा-वतन की रहगुजर में जो अटल जी ने जलाये हैं, कभी भी उन चरागों का उजाला कम नहीं होगा। हाथरस के कवि राणा मुनिप्रताप ने पढा- प्रेरणा का पुंज जिसे मानता था सारा विश्व, उस श्रेष्ठ अग्रण्ी प्रणेता को प्रणाम है।
राय बरेली के कवि नीरज पंाडेय ने पढा- कविता हो पत्रकारिता हो या हो राजनीति करते रहे कमाल अपने अटल जी। एटा की कवियित्री सीमा पुंढीर ने पढा- अटल जी शत शत तुम्हें प्रणाम, तुम्हारा यश गूंजे अविराम। वाह के कवि विनोद सांवरिया ने पढा-धरा का धरा पर धरा ही रहेगा, सदा सिंधु जल से भरा ही रहेगा। इसके अलावा भरतपुर के कवि बाबू लाल डींगिया व लखनऊ के कवि सत्कर्ष उत्तम ने भी काव्यपाठ किया।
कविसम्मेलन में पूर्व जिलाध्यक्ष आगरा श्यामT भदौरिया, भंवर सिंह ठेकेदार, अशोक सारस्वत, अखिलेश अग्रवाल, जितेन्द्र शर्मा, जयजीव पाराशर, देवेन्द्र शर्मा, यशपाल सिंह ने अतिथि के रूप मंे भाग लिया। इस मौके पर लोकेश जादौन, संजय परमार, सुशील पोनियां, लोकेेन्द्र पोनियां, मधु धामा, अवधेश पालीवाल, मंजू गौड़, लीना मदान, सतेन्द्र गुप्ता, रामतीर्थ चक, संध्या गौतम आदि उपस्थित रहे। कविसम्मेलन का संचालन राम राहुल ने किया।