टांडा (अम्बेडकरनगर) एंनटीपीसी गेट पर देर शाम पूर्व में डाले गए टेंडर की रंजिश को लेकर एक ठेकेदार को दूसरे ठेकेदार ने गोली मारकर घायल कर दिया । एंनटीपीसी गेट के सामने सरेशाम चली गोली से इलाके में दहशत व्याप्त हो गया। देखते ही देखते इब्राहिमपुर अलीगंज और टांडा कोतवाली पुलिस वहां पहुंची घायल को अस्पताल पहुंचाया । मौके पर एनटीपीसी प्लांट गेट के सामने एहतियातन पुलिस बल तैनात है.
लल्लू यादव निवासी यादव का पुरवा थाना अलीगंज से टेंडर डालने की पुरानी रंजिश में एनटीपीसी प्लांट गेट के सामने देर शाम घायल ठेकेदार सुरेश वर्मा (34) पुत्र रामअवध वर्मा निवासी करीम पट्टी थाना इब्राहिमपुर से विवाद हो गया मामला इतना तूल पकड़ा कि लल्लू ने सुरेश को गोली मारी दी। सूचना पर अलीगंज थाना पुलिस पहुंची और घायलावस्था में सुरेश को अस्पताल पहुंचाया अलीगंज थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगा दी गयी है.