PoliticsUttar Pradesh

प्रदेश में हर रोज बढ़ते पेट्रोल के दामों से मचा हाहाकार, फिरोजाबाद में तेज रफ्तार वाहन ने पांच को रौंंदा

लखनऊ । उत्‍तर प्रदेश में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण से लेकर उनके व‍िभागों का भी बंटवारा हो गया है मंत्र‍ियों ने अपना कामकाज भी संभालना शुरु कर द‍िया है। अब महत्वपूर्ण विभाग पाकर ‘कद्दावर’ कहलाए तमाम मंत्रियों के कद काम की कसौटी पर परखे जाएंगे। वहीं दूसरी ओर कई दिन से रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से आम आदमी के जीवन में महंगाई के चलते हाहाकार मचा हुआ है। समाजवादी पार्टी हर रोज बढ़ती हुई इस महंगाई को लेकर केन्‍द्र व प्रदेश सरकार को ट्विटर पर घेर रही है।

सामजवादी पार्टी ने हर रोज बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केन्‍द्र सरकार पर न‍िशाना साधा है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा क‍ि, चुनाव बाद दोगुनी स्पीड से दौड़ रहा महंगाई का डबल इंजन पेट्रोल-डीजल पर 5.60 रुपये की बढ़ोतरी का सफर तय कर 100 रुपये के स्टेशन को पार कर चुका है। सरकार दाम रोज बढ़ा रही, वजह अंतरराष्ट्रीय बता रही है। उस नीति को क्यों नहीं लागू किया जा रहा जिसके तहत चुनाव काल में दाम नहीं बढ़ाए गए?

अयोध्या फेको सेंटर द्वारा 30 मार्च  को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चिकित्सा शिविर का आयोजन

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!