Local

सपा के नेता का ऑडियो वायरल, कर्मचारी नेता से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में कही बड़ी बात

मुरादाबाद। Samajwadi Party Leader Audio Viral : यह स्मार्ट फोन का दौर है। मोबाइल पर बात करते समय सावधान रहने की जरूरत है। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह को धमकाने वाले नेता का एक आडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। आडियो में सपा नेता नगर निगम के कर्मचारी नेता से बातचीत करके मदद की गुहार लगा रहा है। बातचीत में कर्मचारी नेता का कहना है कि मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त समेत तमाम अफसर ठाकुर हैं। ऐसे में अब मैं क्या करूं। फिर भी कोशिश करता हूं। कर्मचारी नेता ने बताया कि मेरा इंटरनेट पर वायरल होने वाले आडियो से कोई लेना-देना नहीं है। कुछ लोग बिना वजह मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं तो आंदोलन कर रहा हूं।

सपा नेता: हेेलो अस्सलामुआलेकुम..सपा नेता मलिक बोल रहा हूं।

कर्मचारी नेता: भाई क्या बताऊं। मैंने नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त से कहा कि कटघर में पकड़ा गया युवक मेरा दामाद भी होता है। सपा नेता मेरा छोटे भाई हैं। उन्होंने कहा कि क्या कह रहे हो। आडियो इन्हें सुनाओ। वह तुम्हारे ऊपर पांच लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगा रहे हैं।

सपा नेता: अब जो हुआ है, उसको छोड़ो यह बताओ खत्म कराओ।

कर्मचारी नेता: अपर नगर आयुक्त की कोठी पर जा रहा हूं। वह गुस्से में उठकर चले गए हैं। वहीं से उनसे इत्मिनान में बात करूंगा। दिमाग बना लो, आपने निहायत गलत बात कर दी। अब लोगों से अलग हटकर बात कर रहा हूं। आप जानते हो फिर भी गलत बात कर दी। प्रदेश का ठाकुर मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त भी ठाकुर, नगर आयुक्त भी ठाकुर है। अब मैं कोठी पर जा रहा हूं। वहां जाकर कहूंगा कि ससुराल से दवाब आ रहा है। दिल्ली से मेरे साले का फोन आ रहा है। वह आपसे कोठी पर आकर कह देंगे कि गलती हो गई है। इसके बाद देखता हूं क्या होगा।

सपा नेता: निपटाओ यार दामाद को तो पुलिस से छुड़वा दो

कर्मचारी नेता: भाई अल्लाह के वास्ते कह रहा हूं। निपटाने की बहुत कोशिश कर रहा हूं। आपने सील तोड़कर लड़की को अंदर बंद दिया। टीम जांच करने के लिए गई तो वहां सबने बता दिया। जांच के दौरान उन्होंने सील टूटने की फोटो खींच ली।

सपा नेता: नहीं लड़की अंदर ही सो रही थी। टीम को पहले देखना तो चाहिए था। वहां लगे सीसीटीवी इसके गवाह हैं।

कर्मचारी नेता: भाई लम्हो ने खता की..सदियों ने सजा पाई है। अब चुप रहो, मैं कुछ न कुछ कर रहा हूं।

सपा नेता: चलो इसे निपटाओ, मुझे यह यकीन है भाई सब निपटा देगा। चाहो तो मेरी भी अपर नगर आयुक्त से बात करा देना।

कर्मचारी नेता: भाई अपर नगर आयुक्त की कोठी पर ही जा रहा हूं। हर साल में इसे निपटाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं आपको यकीन नहीं दिला सकता हूं। सुबह से दो रोटी ही खा सका हूं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!