CrimeVideo

टाडा कोतवाली पुलिस और एसटीएफ ने एक अवैध हथियार खरीदने और बेचने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार, देखें Video

  • टाडा कोतवाली पुलिस और एसटीएफ ने एक अवैध हथियार खरीदने और बेचने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार, देखें Video

टाडा (अम्बेडकरनगर) टाडा कोतवाली पुलिस और एसटीएफ ने एक अवैध हथियार खरीदने और बेचने वाले तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उच्च अधिकारियों ने टांडा कोतवाली पुलिस के इस कार्य की सराहना की है।

टांडा पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारामुखबिर की सूचना परअवैध हथियार तस्कर नईम  उर्फ गुड्डूपुत्र जान मोहम्मदनिवासी पश्चिमवार्ड मोहल्ला कस्बा थानालाल जनपद देवरियाको धर्म नगर हाईवे से समय प्रातः 7:40 बजे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नवाजा पिस्टल32 बोर ,18 आदत मैगजीन बरामद की गई है.

पुलिस की पूछताछ मेंअभियुक्त ने बताया कि वह यह पिस्टल खारगोन मध्यप्रदेश से 18 हजार, व 19 हजार में लाता था तथा यहां मै अपने साथियो के साथ मिलकर 25 व 30 हजार में जनपद देवरिया व गोरखपुर के विभिन्न स्थानों से अलगअलग लोगों को बेच देता था गिरफ्तार करने वाली टीम में टांडा प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्रशर्मा मय फोर्स निरीक्षक प्रमोद वर्मा व मय फोर्स एसटीएफ, कोतवाली पुलिस नेमुकदमा अपराध संख्या 90 /22धारा 3 / 25आर्म एक्टके तहत मुकदमा पंजीकृत किया है कोतवाल बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!