CrimeUttar Pradesh

अम्बेडकरनगर के माफिया खान मुबारक पर प्रशासन का कसता शिकंजा, 70 लाख रुपये की जमीन कुर्क

  • अम्बेडकरनगर के माफिया खान मुबारक पर प्रशासन का कसता शिकंजा, 70 लाख रुपये की जमीन कुर्क

अंबेडकरनगर : माफिया खान मुबारक के खिलाफ प्रशासनिक शिकंजा कसता जा रहा है। हंसवर थाना क्षेत्र के नारायनपुर प्रीतमपुर में उसकी लगभग 70 लाख रुपये की बेशकीमती अवैध भूमि को रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर के तहत कुर्की की कार्रवाई है। हालांकि खान मुबारक मौजूदा समय में फतेहगढ़ जेल में निरुद्ध है।

Read also : सीएम योगी आदित्यनाथ आज 2 करोड़ श्रमिकों को देंगे भरण-पोषण भत्ता, बैंक खातों में भेजेंगे 1000-1000 रुपये

हंसवर थाना क्षेत्र के हरसम्हार निवासी खान मुबारक पुत्र रजी आलम पूर्वांचल का शातिर अपराधी माना जाता है। खान मुबारक के खिलाफ हंसवर थाने में तीन दर्जन से अधिक हत्या, अपहरण, फिरौती, हत्या का प्रयास, हत्या की साजिश, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट समेत कई गंभीर आरोपों में मुकदमे पंजीकृत हैं। खान मुबारक पूर्वांचल के लिए आतंक का पर्याय बना हुआ था। खान मुबारक ने अपराध की दुनिया से निजी व भौतिक लाभ के लिए अकूत संपत्ति बना ली थी। उसके खिलाफ पूर्व में भी लगभग 10 करोड़ रुपए की संपत्ति का गैंगस्टर के तहत जमींदोज व कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है।

Read also : 35 ठिकानों पर IT रेड : पुष्पराज जैन के यहां मिले 20 करोड़ की फर्जी खरीद और निवेश के डॉक्यूमेंट्स

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!