कृषि विभाग उदासीन बुवाई रितु के दौरान गोदाम से डी ए पी खाद नदारत किसान बेहाल
-
कृषि विभाग उदासीन बुवाई रितु के दौरान गोदाम से डी ए पी खाद नदारत किसान बेहाल
-
किसानों में मची खाद की त्राहि त्राहि नहीं मिली डी ए पी खाद
कमलापुर सीतापुर उत्तर प्रदेश में किसानों की नगदी फसल कहे जाने वाले गन्ने की वंसन्त कालीन बुवाई का उपयुक्त समय चल रहा है तथा इसके अलावा जायद में बोई जाने वाली फसले व सब्जियां जैसे मक्का उरद मूंग मूंगफली मेन्था खीरा ककड़ी तरबूज खरबूजा भिन्डी तोराई लौकी कद्दू लोबिया आदि फसलों की बुवाई का भी उपयुक्त समय चल रहा है लेकिन क्रषि विभाग के जिला प्रशासन से लेकर तहसील व ब्लाक प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीन कार्यशैली के चलते कसमण्डा ब्लाक के अन्तर्गत आने वाली साधन सहकारी समितियों के साथ साथ सहकारी गन्ना विकास समिति कमलापुर के गोदाम से डी ए पी खाद नदारत हैl
सभी समितियों में ताला लटक रहा है जिसके चलते क्षेत्र में प्राइवेट दुकान दारो ने डी ए पी खाद की कालाबाजारी सुरू कर दीं हैं 1200 सौ रूपए में बिकने वाली डी ए पी 1300 सौ से लेकर 1350 रूपए तक बेची जा रही है डी ए पी खाद के साथ कुछ न कुछ एक्सट्रा रसायनिक खाद जबरन किसानों के मूणे मढ़ी जा रही है और उसका एक्सट्रा पेमेंट भी किसानों से लिया जा रहा है और जुम्मेदार मूकदर्शक बनकर किसानों का सोसण होता अपनी आंखों से देख रहे हैl