निजी स्कूलों के प्रबंधक किताब, बस्ते और यूनिफार्म के नाम पर अभिभावकों का कर रहे जमकर शोषण
टांडा(अम्बेडकरनगर) निजी स्कूलों के प्रबंधक किताब, बस्ते और यूनिफार्म के नाम पर अभिभावकों का जमकर शोषण कर रहे हैं। इसके अलावा बिल्डिंग फीस आदि के नाम पर भी रुपये वसूले जा रहे हैं। खास बात यह है कि वसूली गई राशि की रसीद भी नहीं दी जा रही है। शिकायत के बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।
अप्रैल माह में स्कूलों में एडमीशन के लिए मारामारी शुरू हो जाती है कुछ निजी स्कूल संचालक इसका फायदा उठाते हुए अभिभावकों की जेब काटने पर तुले हुए हैं। स्कूलों में किताब और बस्ता स्कूल से ही खरीदने के लिए अभिभावकाें को विवश किया जा रहा है। इसके लिए मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। स्कूलों में अभिभावकों का जमकर शोषण किया जा रहा है। विरोध करने पर बच्चे को नाम काट देने की धमकी दी जाती है। कई स्कूलों में बिल्डिंग फीस, वार्षिक फीस के नाम पर धन उगाही की जा रही है। इसकी रसीद भी नहीं दी जाती है।
अभिभावकों का कहना है कि यदि निजी स्कूलों की शिकायत अधिकारियों से की जाती है तो विद्यालय संचालकों द्वारा बच्चों के स्कूल से निकालने की धमकी दे दी जाती है जिससे अभिभावक निजी स्कूलों की शिकायत नहीं करते है यदि शिकायत कर भी नगर दी जाती है, तो शिकायतों के बाद भी अधिकारी कोई नहीं दे रहे हैं।नगर के प्रबुद्ध वर्गीय लोगों ने निजी विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैl