टांडा : अवैध तरीके से चल रही कबाड़ की दुकाने, रात में ही पहुंचता है माल और हो जाता है भुगतान
टांडा(अम्बेडकरनगर)l बसखारी क्षेत्र में एक धंधा ऐसा है, जो चोरों का हौसला बढ़ाए हुए है। चोर रातों-रात चोरी का माल पहुंचाते हैं और रात में ही पेमेंट भी हो जाता है। बात कर रहे हैं शहर में अवैध तरीके से चल रही कबाड़ दुकानों की। बगैर अनुमति के चल रही इन दुकानों पर सरकारी तंत्र का कोई नियंत्रण नहीं है। टांडा और बसखारी इसका गढ बना हुआ है क्षेत्र में कबाड़ दुकानें हैं, जो लाखों रुपए कमा रही हैं।
इन दुकानों में कबाड़ खरीद-बिक्री की कोई रसीद नही दी जाती है चोर कहीं से भी सामान चोरी करके लाते हैं और इन कबाड़ की दुकानो औने पौने दाम में खपा देते हैं। इससे चोरों का हौसला बढ़ता जाता है। साइकिल, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर ट्राली समेत भारी से भारी चोरी के सामान कबाड़ की दुकानो पर बेचे जाते हैं और कटर मशीन के द्वारा एक घंटे के अंदर इन्हे टुकड़े टुकड़े में कर दिया जाता हैl
हैरत की बात है कि इस व्यवसाय में पुलिस और प्रशासन का कोई रोकटोक नहीं होता। प्रशासनिक ढिलाई के चलते इस व्यवसाय में टांडा और बसखारी के लोग इस धंधे में अधिक सक्रिय हैं। ये कबाड़ का कारोबार करने वाले लोहे के उपयोग के सामान खरीदकर लाखों कमा रहे हैं। लोगों ने मुख्यमंत्री से टांडा और बसखारी कबाड़ का थोक व्यापार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की हैl