Local

शिविर के दूसरे दिन स्वयं सेविकाओं ने, स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल लोगों को किया जागरूक!

  • शिविर के दूसरे दिन स्वयं सेविकाओं ने, स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल लोगों को किया जागरूक!

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/निचलौल!

आपको बता दें कि सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय टिकुलहियां निचलौल के द्वारा चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के रानी लक्ष्मीबाई इकाई सप्त दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिन स्वयंसेविकाओं द्वारा स्वच्छता जागरूक रैली निकाल कर ग्राम सभा टिकुलहिया के लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर इनके द्वारा सड़क व गलियों में साफ सफाई कार्य भी किया गया। सप्त दिवसीय शिविर के द्वितीय दिन मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ रजनीकांत मिश्र उपस्थित रहे!

डॉ मिश्र, ने इस अवसर पर कहा कि छात्राओं के द्वारा स्वच्छता के संबंध में जो कार्य किया गया है वह सराहनीय है तथा डॉक्टर रजनीकांत मिश्र, ने कहा कि सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय टिकुलहिया इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर करता रहता है, जिससे कि लोगों में जागरूकता की भावना पैदा होती है, एवं इनके प्राचार्य श्याम बिहारी अग्रवाल, भी इस तरह के जागरूक कार्यक्रमों को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं.

उनके द्वारा किए गए कार्यों को लोगों से काफी सराहना मिलती है, एवं उनके जागरूकता कार्यक्रमों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है! इसके लिए मैं विद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्य महोदय का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं! इस अवसर पर विजय कुमार, प्रदीप द्विवेदी, ममता पांडेय, एवं स्वयंसेवी छात्राएं उपस्थित रही ।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज!

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!