👉 फोर्ड परीक्षा केंद्रों व पीएस/यूपीएस बड़ागांव का किया चौक निरीक्षण
👉आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ जमीन पर बैठ की वार्तालाप
👉विद्यालय परिवेश और बच्चों की गुणवत्ता देख प्रसन्नता जाहिर की
जलालपुर अंबेडकर नगरl उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा का सिलसिला 24 मार्च से शुरू हो चुका है परीक्षा को नकल विहीन सकुशल शांत माहौल में संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन और पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के देखरेख में जनपद में परीक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो चुकी हैं परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए संबंधित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दिया है किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बख्सी नहीं जाएगी।
जनपद में बने सभी परीक्षा बोर्ड के सेंटरों पर चौकशी बनाए रखने एवं शांति के साथ परीक्षा संपन्न कराने और किसी भी सेंटर पर कोई आपत्तिजनक के कार्य को रोकने हेतु जनपद में टीमें गठित गई हैं जो सजल दल ,उड़नदस्ता, निरीक्षक आदि के रूपों में बोर्ड परीक्षा सेंटर पर स्थितियों का जायजा लेने के लिए अचानक से पहुंचकर यह एहसास कराते हैं कि कहीं पर भी किसी के द्वारा कोई अवैध कार्य न किया जाए अन्यथा की स्थिति में स्वयं जिम्मेदार होगा।
इसी कड़ी में उपशिक्षा निदेशक/डाइट प्राचार्य मनोज कुमार गिरि टीम के साथ जिसमें डायट मेंटर बीना चौधरी, सुरेश ने जलालपुर में बने बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए कक्षाओं का निरीक्षण किया। जिसमें आचार्य नरेंद्र देव (एनडी) कॉलेज जलालपुर,जनता इंटर कॉलेज बड़ागांव का निरीक्षण लिया।
उसी क्रम में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं में वार्षिक परीक्षा का दौर 23 मार्च से शुरू हो चुका है विद्यालय में हो रही परीक्षा विद्यालय की स्थिति स्वच्छता,अध्यापकों की उपस्थिति आदि कई बिंदुओं पर जानकारी के लिए प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव द्वितीय का निरीक्षण किया। परीक्षा दे रहे बच्चों से भी वार्तालाप भी किया।
विद्यालय की व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता जाहिर किया कक्षा दो के प्रश्न पत्र को देखकर शिक्षा निदेशक एक पल के लिए सोच में पड़ गए बच्चों की क्षमता और प्रश्न पत्र दोनों में काफी अंतर नजर आ रहा था फिलहाल विद्यालय की भौतिक एवं अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था और शिक्षा की गुणवत्ता देख हर्ष जाहिर करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक जलदू निगम और उपस्थित स्टॉप (सoअo)अनुज कुमार, प्रियंका सीमा श्रीवास्तव (शिमि) की सराहना कीl
फिर वहां से उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव पहुंचकर विद्यालय के सभी कक्षाओं में जाकर परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और पाया कि विद्यालय साफ-सुथरा और व्यवस्थित पाया गया,परीक्षा संचालित होती पाई गई,परीक्षा में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बहुत ही अच्छी पाई गई। अध्ययन-अध्यापन का बेहतरीन माहौल पाया गया।
इसी दौरान एक ऐसा भी नजारा सामने आया जब आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचते हैं उपशिक्षा निदेशक प्रफुल्लित हो बच्चों की संख्याओं को देखकर सराहना किया और फिर बच्चों से वार्तालाप करने के लिए बच्चों संग नीचे बैठ गए यह नजारा लोगों के लिए एक पैगाम दे गया शिक्षा मंदिर की भूमि स्वर्ग से कम नहीं जिसका अनुभव करना सौभाग्य की बात होती है।
उपशिक्षा निदेशक ने कहा कि यह बच्चे कल के भविष्य हैं और देश के कर्णधार है इन नौनिहालों को जितना बेहतर निखार आ जाएगा आगे चलकर देश की शान बढ़ाने में उतने ही ज्यादा मददगार और साहसी होंगे।
सारी व्यवस्थाओं को देखने के बाद उपशिक्षा निदेशक ने कहा ऐसा हो पाना तभी संभव होता है जब विद्यालय का कुशल नेतृत्व होता है उसके लिए प्रधानाध्यापक निशात अहमद (नोडल संकुल शिक्षक) (एसआरजी) स्वेता सिंह के कुशल कार्य को देखते हुए प्रशंसा की। इस दौरान विद्यालय स्टाफ सहायक अध्यापक सुजीत वर्मा, वसीम हैदर, अनुदेशक लल्लन प्रसाद, बिंदु चौधरी,अनुचर पुनीत चतुर्वेदी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री शकुंतला,ग्रिशा चौधरी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।