एस.आर.ग्रुप ने जमकर खेली होली
एस.आर.ग्रुप ने जमकर खेली होली।
बख्शी का तालाब स्थित एस.आर.ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन में आज दिनांक 16/03/2022 को एस.आर.ग्रुप के प्रागंण में होली समारोह का भव्य आयोजन एस.आर.ग्रुप के चेयरमैन श्री पवन सिहं चौहान जी की तरफ से किया गया। जिसमें एस.आर.ग्रुप के 4000 छात्र/छात्राओं, फैकल्टी एवं स्टॉफ सदस्यों ने दिल खोलकर होली खेली। रंग बरसे भीगे चुनर वाली गाने की धुनों पर एक साथ सभी छात्र एवं छात्राओं की भाव भंगिमा देखते ही बन रही थी। होली की भव्यता गुलाल के उठते हुए गुबार में नजर आ रही थी। सभी छात्र एवं छात्राओं ने होली के अवसर पर एक दुसरे को गुलाल एवं गले लगकर बधाईया दी।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्री पवन सिहं चौहान जी ने कहा कि होली के दिन अपने सारे गिले सिकवे भुलाकर सभी से मैत्रीपूर्ण होली मनायें।
टाण्डा (अम्बेडकरनगर)नगर के हकीम क्लब ग्राउण्ड में श्री बाला जी भक्त मण्डल टाण्डा के तत्वावधान में आयोजित श्री बाला जी महाराज का सवामनी हवनोत्सव परम्परागत तरीके से धार्मिक वातावरण में पूरी श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। महोत्सव में श्री बाला जी सरकार के भव्य दरबार का आलौकिक श्रंगार कर वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन कर दीप प्रज्वलित किया गया। उत्सव में आये श्री गोण्डा महाराज जी ने आरती के उपरान्त श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। श्री गोण्डा महाराज के दर्शन के लिए घंटों लोग कतारबद्ध होकर प्रतिक्षारत दिखे।
मंगलवार सुबह श्री बाला जी भक्त मण्डल टाण्डा के संयोजन में श्री बाला जी महाराज का सवामनी हवनोत्सव की शुरुआत अखण्ड ज्योति प्रज्वलित कर श्री बाला जी सरकार को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया। भोग व पूजन के उपरान्त श्री सुन्दर काण्ड पाठ हुआ। पाठ के समापन पर यज्ञ व भजन शुरू हुआ। जो शाम तक निरन्तर चलता रहा। लखनऊ से आये गायक कलाकारों ने गणेश वन्दना से भजन की शुरुआत की। गायक कलाकारों ने अपने भजनों की प्रस्तुति से लोगों को मन मुग्ध कर दिया।
उत्सव का समापन आरती और भण्डारे के प्रसाद वितरण के साथ हुआ। महोत्सव की भव्यता में रमापति गुप्ता, कृष्ण गोपाल गुप्ता, पप्पू यादव, डब्बू जायसवाल, आनन्द तिवारी, इन्द्रदेव पाठक, मोनू जायसवाल, सोनू साहू , अजय सोनी, हीरालाल मोदनवाल, राजेश सिंह,संजीव जायसवाल,कमल गुप्ता, मोतीलाल, कैलाश सोनी, मनोज यादव, दीपक उपाध्याय, पवन मद्धेशिया आदि का विशेष सहयोग रहा।