राज्य हिंदी संस्थान से देवेंद्र कश्यप निडर को मिलेगा प्रथम पुरस्कार
स्थानीय भाषा अवधी लेखन के लिए मिली यह कामयाबी
सिधौली (सीतापुर) निदेशक राज्य हिंदी संस्थान उत्तर प्रदेश वाराणसी द्वारा आयोजित स्थानीय भाषाओं में स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता में राज्य की कई प्रांतीय भाषाओं जैसे भोजपुरी अवधी ब्रज मैथिली कौरवी / खड़ी बोली आदि पर आधारित विगत दिनों प्रादेशिक स्तरीय साहित्यिक प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, जिसमें प्रदेश भर के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया. विशेषज्ञों की गहन जांचोंपरान्त सम्पूर्ण प्रदेश से छ: शिक्षकों को उत्कृष्ट अवधी साहित्य लेखन हेतु पुरस्कृत किया जायेगा.
इस फेहरिस्त में देवेंद्र कश्यप निडर को अव्वल स्थान हासिल हुआ है. इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीतापुर, महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ और निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित कर दिया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों सहित जनपद के अनेक साहित्यकारों समाजसेवियों शुभचिंतकों और जनपद के बाहर से भी देवेंद्र कश्यप निडर को बधाइयाँ मिल रही हैं.
जिसमें प्रमुख रूप से अवध ज्योति के संपादक राम बहादुर मिसिर, भाखा पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ गंगा प्रसाद शर्मा शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा संदीप यादव निर्मला भार्गव, आर डी वर्मा ( गुरु जी) सुनीता यादव केदारनाथ शुक्ल हरिद्वारी कश्यप, आराध्य शुक्ल, निशान्त श्रीवास्तव, प्राशिसं मन्त्री छोटे लाल यादव, गणेश शंकर, शायर डॉ रिजवान अंसारी, अरविन्द सिंह, राजेश कश्यप, अनुज वर्मा विकल, शिवम मौर्य, राकेश गौतम सहित सैकड़ों साहित्यानुरागियों, शुभचिन्तको ने बधाइयाँ प्रेषित किया है.
सूत्रों की मानें तो देवेंद्र कश्यप निडर अवधी की तिमाही पत्रिका भाखा के उप सम्पादक और माउन्टेन मैन आफ इण्डिया के नाम से विश्व विश्रुत दशरथ माँझी पर केन्द्रित चर्चित प्रबन्ध काव्य श्रमवीर का प्रणयन भी किया है. लोक भाषा अवधी में किसान गाथा, देश वन्दना सहित अनेक रचनाओं को सृजित किये हैं जिसके चलते श्री निडर को अनेक उल्लेखनीय साहित्यिक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका हैं. बताते चले देवेंद्र कश्यप निडर तहसील क्षेत्र के अल्लीपुर गाँव के निवासी हैं व मछरेहटा ब्लॉक में बेसिक शिक्षा विभाग में सेवाएँ दे रहे हैं.