Entertainment

बच्चों को छुट्टी देकर स्कूल में ही खर्राटे भरने लगे मास्टर साहेब, गांववालों ने वारयल किया VIDEO

गोड्डा. झारखण्ड में शिक्षा विभाग का कारनामा सुर्खियों में रहना कोई नई बात नही हैं. कभी जर्जर स्कूल की वजह से शिक्षा बाधित हो जाती हैं तो कभी मध्यान भोजन बन्द होने की वजह से बच्चों की उपस्थिति कम दर्ज की जाती है लेकिन इस बार जो बच्चों को स्कूल में नहीं होने का करना बताता गया उसे सुनकर आप भी चौक जाएंगे.

मामला ठाकुरगंगटी प्रखण्ड के खंजरिचक उत्क्रमित मध्य विद्यालय से जुड़ा है जहां के शिक्षक ने गांव के एक आदमी की मौत के बाद न केवल बच्चों को छुट्टी दे दी बल्कि खुद भी कुर्सी पर ही खर्राटे भरने लगे. स्कूल के एक मात्र शिक्षक टेबल पर पाव चढ़ाए लंबी नींद ले रहे थे. आलम ये था कि स्कूल चलने के समय मे शिक्षक की नींद इतनी गहरी थी कि उनका वीडियो बनता रहा और उनको भनक तक नहीं लगी.

कुछ देर बाद जब उन्हें नींद से जगाकर स्कूल खाली होने और बच्चों के नहीं होने के बारे में पूछा तो पहले तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना किया. हालांकि कुछ देर बातचीत के बाद उन्होंने बताया कि गांव में किसी एक व्यक्ति का देहांत हो गया है, इस वजह से हमने बच्चों को छुट्टी दे दी.

ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर किसके आदेश पर स्कूल में छुट्टी दे दी गई.इस पूरे घटनाक्रम पर जब हमने शिक्षा विभाग के अधिकारी ADPO विभास कुमार से जानने का प्रयास किया तो उन्होंने बताता की विभाग ऐसी कोई भी छुट्टी देने का आदेश नहीं देता है. अगर ऐसा काम किसी स्कूल में किसी शिक्षक के द्वारा किया गया है तो उन पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!