पुलिस सहायता केंद्र सिरौली पर आगामी त्यौहारों को लेकर हुई क्षेत्रीय लोगों के साथ चर्चा…
(संवाददाता-प्रभात तिवारी महमूदाबाद)
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र में स्थित पुलिस सहायता केन्द्र सिरौली थाना महमूदाबाद सीतापुर में एक बैठक की गई । जिसमें थाना महमूदाबाद क्षेत्र में पुलिस सहायता केन्द्र सिरौली के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य , ग्राम पंचायत सदस्य (पंच) सहित क्षेत्र के सम्मानित सम्भ्रान्त ब्यकितियों की बैठक की गई । और इस बैठक में उपरोक्त लोग उपस्थित भी हुये । और वही बैठक की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा की गई ।
बैठक के दौरान आगामी त्यौहारो को लेकर क्षेत्र में शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील भी की गई। वही बैठक में कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि होली व शबे बरात पर्व को शांति पूर्वक के साथ मनायें। वही बैठक में मौजूद सिरौली के एस आई वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि यदि किसी भी ब्यकित के दवारा थाना महमूदाबाद क्षेत्र में आगामी पर्व पर माहौल बिगाड़ने वाले नजर आये तो उसकी सूचना तत्काल प्रभाव से कोतवाली महमूदाबाद के सी यू जी नंबर 9454404257 पर सहित क्षेत्रीय पुलिस बल को दे ।
हेड कॉन्स्टेबल रामजी पाल ने कहा कि महमूदाबाद क्षेत्र में यदि किसी ब्यकित के द्वारा आगामी पर्व पर शांति ब्यवस्था भंग जैसे अन्य अपराधिक कार्य किए गए । तो उसके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्यवाही कि जायेगी । और वही कॉन्स्टेबल उमेश कुमार ने आगामी त्यौहारो के सम्बन्ध में सम्पन्न हुई बैठक में आये हुये सभी सम्भ्रान्तो का सम्मान करते हुये उनके क्षेत्र में होलिका दहन स्थल सहित अन्य जानकारियों के सम्बन्ध में उपस्थित लोगो से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की । और साथ ही होली के पर्व पर शांति व्यवस्था कायम रखने को भी कहा ।
होली के पर्व पर किसी भी प्रकार की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तथा बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों ने अपने अपने गांव की समस्या बारी- बारी से चर्चा कर बताई । और पुलिस सहायता केन्द्र सिरौली पर सम्पन्न हुई बैठक में ग्राम प्रधान अनुज यादव सदरावां , शशबिंद यादव , विवेक कुमार उर्फ अनुज यादव प्रधान फ़िरोजपुर , राजा सिंह, कमाल अहमद, अनूप सूरज प्रधान कंडारी , मुन्ना , मोहम्मद अय्यूब प्रधान प्रतिनिधि सरैया बलदेव सिंह , राजपाल सिंह उर्फ राजू सिंह पूर्व बीड़ीसी , देव कुमार वर्मा पूर्व लेखपाल , राम प्रताप ,सर्वेश कुमार यादव , महेश, संदीप यादव , अनिल वर्मा , आदित्य मिश्रा , सुशील कुमार वर्मा पूर्व प्रधान सिरौली , प्रदीप कुमार , श्रवण वर्मा , लकी , विनय यादव , राम प्रताप व वंशीधर , दिनेश यादव आदि सहित सिरौली क्षेत्र के लगभग सभी मंदिरो के पुजारी एवं मस्जिद के मौलवी आदि लोगो सहित सिरौली चौराहे पर स्थित दुकानदार भी बैठक में उपस्थिति हुये ।