देखिए वीडियो!नगर किछौछा में बीती रात्रि हुई बडी घटना आग में जलकर लाखों रुपए का सामान खाक
👉समाजसेवी भरत गुप्ता ने स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग को किया सूचित
👉जबतक फायर ब्रिगेड पहुंचता तब तक लाखों का सामान जलकर स्वाहा
👉शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में लगी भीषण आग- नगरवासी
अंबेडकर नगर : बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में बीती रात एक बड़ी घटना निकल कर सामने आई जिसमें एक स्थानीय कपड़ा व्यवसाई जीवन भर की कमाई भयंकर आग की जद में आकर स्वाहा हो गया जब तक लोग कुछ समझ पाते फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पत्नी के इलाज के लिए कपड़ा व्यवसाय लखनऊ गया हुआ था कि बीती रात इतना बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत किछौछा गल्ला मंडी के बगल स्थित सुदामा मार्केट में कपड़ा व्यवसाई सुशील अग्रहरी निवासी अपनी दुकान चलाता था। जिससे परिवार का पालन पोषण का मात्र एक जरिया था। बीती रात लगभग 9:00 बजे नगर में एक अजीब सा शोर चारों तरफ गूंजने लगा मानो की लंका दहन हो रहा हो और लोग बचाओ बचाओ की गुहार लगा रहे हो।
ऐसा ही कुछ नजारा बीती रात को छोटा बाजार में घटित हुई।
घटनास्थल के पास रहने वाले दुकानदार, नगरवासीयों नया नजारा अपनी नंगी आंखों से देखा और उनके पैरों तले जमीन खिसकने लगी मानो कि कहीं इस आग की जद में आसपास की दुकानें और रिहाईसी घरों को अपना निवाला अपना बना ले।
जब प्रत्यक्षदर्शी नगर वासियों से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि दुकान से धुआं निकलता देख गुहार लगाया गया जिससे लोग को इकट्ठा हो गए और फिर आग को बुझाने की जद्दोजहद शुरू हो गई किंतु जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक सबकुछ आग की आगोश में आ चुका था और फिर लंका दहन की तरह धू-धू कर पूरा दुकान जलने लगा।
देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन हर कोई अपने आप को असहाय महसूस कर रहा था क्योंकि आग की लपट इस कदर थी कि उसके करीब भी जाना किसी के बस की बात नहीं थी। फिलहाल समाजसेवी भरत गुप्ता द्वारा बिजली उपकेंद्र मकोईया को तत्काल प्रभाव से घटना की सूचना दिया गया और बिजली सप्लाई बंद करने की आग्रह की गई तो बिजली सप्लाई त्वरित रूप से बंद हो कर दी गई जिससे आगे कोई अनहोनी ना हो सके। फिर किछौछा चौकी इंचार्ज को घटना के बारे में सूचना दी गई। सूचना पर स्थानीय प्रशासन पहुंची।
लगभग एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल तक पहुंचती तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। नगर वासियों ने स्पष्ट रूप से बताया कि इस भयानक ऑल लाखों रुपए का नुकसान कर दिया जिसका कारण शॉर्ट सर्किट है। इस घटना को लेकर चर्चा का बाजार पूरी तरह से गर्म है।
फायर ब्रिगेड के जवानों और स्थानीय पुलिस ने नगर वासियों से जब जानकारी प्रदान की तो चारों तरफ से बस एक ही आवाज आ रही थी की दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट के कारण बताया।बताया कि कपडा व्यवसाई का पुत्र प्रत्येक दिन नियमित रूप से शाम को दुकान में धूपबत्ती करने गया थाl
जिसके लगभग 3-4 घंटे के बाद दुकान में आग लगने कि बात आंधी की तरफ फैल गई।नगरवासी यह भी बता रहे हैं कि धूपबत्ती दिन ढलने के बाद शाम को करके गया था जबकि आग धूपबत्ती करने के लगभग 3-4 घंटे के बाद लगी जिसका समय तकरीबन रात्रि 9:00 बजे बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही व्यवसाई के होशो हवास उड़ गए हैं पूरा परिवार सदमे पड़ गया है।
कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि करें तो क्या करें क्योंकि उसके रोजी रोटी और परिवार चलाने का एकमात्र जरिया वही कपड़े की दुकान थी जिससे वह अपने परिवार को चलाता था और बच्चों की परवरिश करता था। दुकान में रखे लाखों रुपए के कपड़े देखते ही देखते आग की आगोश में समा गए किंतु आग की लपट को देखकर लोगों के होश हवास उड़ गए थे नगर के अंदर हुई इस बड़ी घटना से चर्चा का बाज़ार धर्म है और क्षेत्रवासी पूरी तरह से आश्चर्यचकित है।
लोगों ने अपनी नंगी आंखों से देखा कि शॉर्ट सर्किट कितना भयानक हो सकता है। जैसा कि आप लोग इस वीडियो में देख रहे हैं कि प्रत्यक्षदर्शियों नगर वासियों द्वारा घटना को बयां किया जा रहा है और व्यवसायी के नुकसान पर भी लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद हर एक नगरवासी प्रत्यक्षदर्शी चीख-चीख कर बता रहे है कि शॉर्ट सर्किट ने इस दुकान को अपने आगोश में ले लिया और व्यवसायी के सारे जीवन की कमाई जलकर खाक हो गई नुकसान भी कोई कम नहीं हुआ है।
▶️आइए हम आपको दिखाते हैं बीती रात नगर किछौछा में हुई बड़ी घटना का दृश्य—-