गदर मचाने आ रहा Motorola का लल्लनटॉप Smartphone, छिपा कैमरा खचाखच खींचेगा तस्वीरें; जानिए फीचर्स
नई दिल्ली. खबरों की मानें तो मोटोरोला (Motorola) जल्द ही एक नया स्मार्टफोन, Moto Edge X30 Under Screen Edition लॉन्च करने जा रहा है. आपको बता दें कि जिस लॉन्च ईवेंट में इस स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा, उसको कन्फर्म किया जा चुका है. आइए जानते हैं कि ये लॉन्च ईवेंट कब होगा और इसमें कौन से डिवाइसेज का खुलासा हो सकता है.. Motorola के स्मार्टफोन के डिस्प्ले ने फैंस को बनाया दीवाना
खबरों की मानें तो मोटोरोला का नया स्मार्टफोन, Moto Edge X30 Under Screen Edition जल्द ही लॉन्च हो सकता है. इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले ने फैंस को दीवाना बना दिया है क्योंकि इस फोन में आपको फुल-स्क्रीन डिस्प्ले मिल सकता है क्योंकि इसमें पंच होल नहीं होगा. आपको बता दें कि मंच-होल इसलिए नहीं होगा क्योंकि इस स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के नीचे दिया जाएगा. लीक्स के हिसाब से ये स्मार्टफोन 6.7-इंच के एमोलेड एफएचडी+ डिस्प्ले और 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है.
Moto Edge X30 Under Screen Edition के बाकी फीचर्स
मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में कुछ नहीं कहा है. लेकिन रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो कंपनी का आने वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है. स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में आपको 4,800mAh की बैटरी और 68W का चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.
कैमरे की बात करें तो Moto Edge X30 Under Screen Edition 60MP के फ्रंट कैमरे और 50MP के मेन सेन्सर वाले ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. इस कैमरा सेटअप का दूसरा सेन्सर 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर होगा और तीसरा, 2MP का मैक्रो सेन्सर होगा.
आपको बता दें कि मोटोरोला ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के फीचर्स या कीमत के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है. कंपनी की तरफ से केवल इतना पता चला है कि उनका लॉन्च ईवेंट 17 मार्च को आयोजित होगा.