सिधौली : गन्ने की बुवाई को लेकर किया गया किसान गोष्ठी आयोजन का कार्यक्रम
सीतापुर के सिधौली विधानसभा मे शनिवार को किधौलिया गांव के छेंदनी कुंआ बाजार में हैदरगढ चीनी मील के द्वारा ने बसंत कालीन गन्ने की बुवाई को लेकर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलापुर गन्ना समिति सचिव मुनेन्द्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि भूपेश राय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यपाल सिंह सिंह अमीन ने की । गन्ने की फसल मे उर्वरकों की मात्रा का संतुलित उपयोग करते हुए आधुनिक विधि से गन्ने की बुवाई करने की बात वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक शैलेन्द्र मिश्र ने कही।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए शैलेन्द्र मिश्र ने कहा कि किसानों को बुवाई के समय गन्ने के बीज का उपचार अवश्य करना चाहिए। खेत की भूमि का उपचार करने के लिए ट्राइकोडर्मा का प्रयोग के बारे में बताया।उन्होंने बताया कि Co 0238 में रेड राम रोग का प्रकोप बढ रहा है अतः किसानों को चाहिए कि नवीन प्रजातियों Colk 14201 ,Co 15023 ,CoLK 14184 , Co1325 को बढ़ावा देना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस विधि में ट्रेंच ओपेनर द्वारा 3 से 3.5 फीट चौड़ी गहरी अंग्रेजी के यू अक्षर की आकृति में पंक्ति बनायी जाती है जिसमें दो आख के टुकड़े 15-15 सेमी के अन्तराल पर सीढ़ीनुमा रखकर हल्की मिटटी से नाली को ढंक करके सिंचित कर दी जाती है। इस विधि द्वारा बोया गया गन्ना गिरता नहीं है तथा पैदावार अधिक होती है। उन्होंने यह भी बताया कि किसान अपने खेतों में संतुलित दवा एवं खाद का प्रयोग करके अधिकाधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
उक्त अवसर पर गन्ना पर्यवेक्षक विजय चौधरी , राम प्रताप रावत , अमरेन्द्र सिंह बघेल , विवेक सिंह, मनोज मिश्र, सत्यपाल सिंह , प्रकाश यादव , रमेश गौतम, गुड्डू पाल , पुष्पेन्द्र सिंह सहित क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।