Uttar Pradesh

यात्रियों ने ट्रेन को धक्का देकर लोगों की जान और रेलवे की संपत्ति बचाई, Video वायरल; जानें मामला

मेरठ. मेरठ (Meerut) के दौराला में शनिवार सुबह उस समय बड़ा हादसा टल गया जब सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) आग (Fire) की चपेट में आ गई. ट्रेन से उठती लपटों ने लोगों को दहशत में ला दिया. पैसेंजर ट्रेन के दो कोच और इंजन में आग लगने के बाद बाकी कोच को काटकर अलग किया गया.

इस दौरान यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अन्‍य डिब्‍बे को धक्‍का देकर दुर्घटनाग्रस्‍त डिब्‍बे से अलग कर दिया और वे बड़े हादसे को टालने में सफल रहे. यात्रियों के प्रयास से ट्रेन के अन्य डिब्बे आग की चपेट में आने से बच गए. सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे एकता की ताकत बता रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, दौराला रेलवे स्‍टेशन पर दिल्‍ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में आग लगने की घटना आज सुबह की है. बताया जाता है कि पैसेंजर ट्रेन यात्रियों से भरी थी. ट्रेन जैसे ही दौराला स्‍टेशन पर रुकी, वैसे ही 3 डिब्‍बों से आग की लपटें उठने लगीं. आनन-फानन में यात्री ट्रेन से उतरनेलगे. इस दौरान भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई.

इसमें कई यात्रियों को चोट आने की भी सूचना है. इसी अफरा-तफरी के बीच फायर ब्रिगेड की टीम को ट्रेन में आग लगने की सूचना दी गई.सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्‍थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया. घायल यात्रियों को एंबुलेंस से स्‍थानीय अस्‍पताल भेजा गया है.

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि संभवत आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी, लेकिन ट्रेन के दौराला स्टेशन पर खड़े होने की वजह से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. सभी यात्रियों के डिब्बों से बाहर निकलने की वजह से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है और सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!