यूपी में किसान के साथ हुई ऐसी धोखाधड़ी, भाजपा के चार नेताओं पर दर्ज हो गया मामला
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में किसानों से धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli News) जिले में सरकार से जाली दस्तावाजों के आधार पर बालू खनन की मंजूरी लेने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार स्थानीय नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, किसान लीलू सिंह ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने झिनझाना थाना क्षेत्र के तहत आने वाले यूसुफपुर छोत्रता गांव में स्थित उसके खेत से बालू निकालने का पट्टा लेने के लिए जाली दस्तावेज़ों का इस्तेमाल किया.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान जिला भाजपा सचिव दिवाकर कश्यप, जिला महासचिव राजेंद्र, भाजपा मंडलीय प्रमुख भूपेंद्र सिंह और पूर्व मंडलीय प्रमुख बिरेंद्र के तौर पर हुई है.
थानेदार (एसएचओ) श्यामबीर सिंह ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है.