सिधौली : प्रसिद्ध श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम की बढ़ाई गई शोभा व्यवस्था
-
श्री सिद्धेश्वर बाबा मंदिर के गर्भगृह के अंदर की वातानुकूलित ए. सी व्यवस्था
जनपद सीतापुर के तहसील सिधौली के कस्बे में स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम में बढ़ाई गई शोभा व्यवस्था जिसमें गर्भगृह के अंदर ए.सी. (वातानुकूलित)की व्यवस्था भी की गई है । इसके साथ साथ सी.सी. टीवी.कैमरा की व्यवस्था पहले से ही थी। श्री सिद्धेश्वर राधाकृष्ण मंदिर प्रबंधन समिति के महामंत्री श्री रघुबर दयाल शुक्ला (गुरु जी) ने बताया कि भोले नाथ के दरबार में ए. सी. लगना प्रस्तावित था जिससे पावन महाशिवरात्रि पर्व पर समिति द्वारा उसे लगवा दिया गया है।
अब भोले नाथ महादेव बाबा वातानुकूलित गर्भगृह में शीतलता प्राप्त करते रहेंगे। मंदिर समिति के प्रबंधक दण्डी स्वामी प्रकाशानंन्द सरस्वती फलाहारी बाबा, गंगाराम राजपूत, आलोक जयसवाल, रघुबर दयाल शुक्ल, रामआसरे पाण्डेय, आलोक शर्मा, कमलेश कटिहार,गोविंद चौरसिया, भगवान बख्शसिंह, सहित सभी पदाधिकारियों-सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया इसके साथ-साथ गुरु जी ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले गर्भगृह में जयपुर के कारीगरों द्वारा कायाकल्प योजना में मार्बल पत्थर, शिव लिंग का सौन्दर्यीकरण , दीवारों पर पत्थर लगवाने का कार्य किया गया।
चारों कोनों पर सुंदर छोटे मंदिर का भी निर्माण किया गया समिति द्वारा बताया गया कि शीघ्रातिशीघ्र नंदी बाबा और चारों कोनों में मूर्तियों की स्थापना विधि विधान व प्राणप्रतिष्ठा कर मंदिर को भव्यता प्रदान करने का कार्य क्रम प्रस्तावित किया गया है महाशिवरात्रि के पूर्व सभी मंदिरों की रंगाई पुताई व पेंटिंग करवा कर मंदिर को मनमोहक बनाया गया । श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली की आस्था का केंद्र कहां जाता है जहां पर हर त्यौहार भोलेनाथ के दर्शन करके मनाते हैं कहां जाता है कि सिद्धेश्वर महादेव बाबा सभी की वांछित मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं और इन्हीं के नाम पर सिधौली नगर बसा हुआ है।