पावन धरती मिश्रिख-नैमिषारण्य में महा शिवरात्रि के पर्व पर मंदिरो में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
मिश्रिख (सीतापुर)-अट्ठासी हजार ऋषि मुनियों की पावन धरती मिश्रिख-नैमिषारण्य के नैमिष में स्थित देवदेश्वर महादेव मंदिर ,मिश्रिख में स्थित दक्षिणेश्वर नाथ महादेव मंदिर,नर्वदेश्वर महादेव मंदिर सहित क्षेत्र के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने पूजा-अर्चना,भजन-कीर्तन करके बड़े ही धूमधाम के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया दक्षिणेश्वर महादेव मंदिर पर दधीचि कुंड के पुजारी राहुल शर्मा ने बताया कि शिवरात्रि के पर्व पर यहाँ दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने आते है।
नगरपालिका मिश्रिख द्वारा केवल चूना डलवाकर खाना पूर्ति कर ली गईं है साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नही की गई है श्रद्धालुओं के सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है महिलाओं के लिए महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है वहीं मिश्रिख के ग्राम परसौली में स्थित सिद्धि श्री भूरीनाथ महादेव मंदिर की अनंत महिमा बताई जाती है मंदिर में स्थापित शिव लिंग दिन में तीन बार रंग बदलता प्रतीत होता हैl
इस अति प्राचीन शिवलिंग की स्थापना के बारे में बताया जाता है कि द्वापर युग में पांडव अपने बनवास काल के दौरान यहां पर आए थे और धर्मराज युधिष्ठिर ने श्री भूरीनाथ महादेव शिव लिंग की स्थापना स्वयं की थी करीब 150 वर्ष पू्र्व इस मंदिर का जार्णोध्दार गांव के पूर्वजों द्वारा कराया गया था इस सिध्दि महादेव मंदिर की मान्यता है जो व्यक्ति अपनी मन्नत लेकर आता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती हैl
मंदिर में प्रति दिन पूजा आरती हेतु यहां के ग्रामीणों ने श्री भूरीनाथ महादेव समिति बनाई है समिति के संरक्षक सत्यप्रकाश त्रिपाठी , अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी , उपाध्यक्ष आशीष कुमार शुक्ल , सचिव दयाशंकर अवस्थी , कोषाध्यक्ष वरुण कुमार त्रिपाठी , सदस्य आलोक शुक्ला , पंकज अवस्थी , कैलास वैश्य , सुभाष चंद्र मेहला , संजेश तिवारी , राकेश सिंह , होरी लाल यादव , राजकिशोर , विशम्भर यादव , आयुष त्रिपाठी , अभिषेक सिंह , उदित त्रिपाठी , विवेक त्रिपाठी के द्वारा इस सिध्दि शिव मंदिर की सभी व्यवस्थाऐं पूर्ण कराई जाती हैl
आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भूरीनाथ महादेव समिति के अध्यक्ष अरुण त्रिपाठी ने भूरीनाथ महादेव का जलाभिषेक , रुद्राभिषेक , दुग्धाभिषेक कराया इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन करके कन्या भोज के साथ ही सभी शिव भक्तों को प्रसाद वितरित किया मंदिर परिसर में सुबह से ही सैकड़ों महिला व पुरुष शिव भक्तों का तांता लगा रहा शिव भक्त विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान कराकर भगवान शिव की अनुकम्पा के पात्र बनते रहे । ऊँ नमः शिवाय , बोल बम , बोल बम के नारों से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा ।