UP Election 2022: क्या होगा 10 मार्च को… ब्लड प्रेशर बढ़ा रही मतदान के बाद जीत-हार की चिंता
प्रयागराज। अब दो दिन हो चुके हैं यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान समाप्त हुए। भागदौड़ से तो छुटकारा मिला लेकिन अब चिंता खाए जा रही है जीत-हार की। क्या होगा 10 मार्च को। पता नहीं पर्याप्त वोट पड़े कि नहीं पक्ष में। इसी फिक्र में तमाम उम्मीदवारों का ब्लड प्रेशऱ बढ़ा हुआ है। भले ही चेहरे पर मुस्कान हो लेकिन अंदर ही अंदर दिल तेज तेज धड़क रहा है। जुबान पर कुछ और अंदर कुछ है। पूछिए तो कहते हैं कि अपनी जीत पक्की है, लेकिन अंदर ही अंदर क्या चल रहा है, यह तो वही जानते हैं।
प्रयागराज के उम्मीदवारों की बेचैनी की है
प्रयागराज की 12 सीटों पर पिछली बार भाजपा का प्रदर्शन उम्दा रहा है। क्लीन स्वीप तो नहीं रहा लेकिन गठबंधन सहयोगी के साथ नौ सीट पर जीत हासिल कर ली थी। इलाहाबाद पश्चिमी, दक्षिणी, उत्तरी, फूलपुर, बारा, सोरांव, फाफामऊ, मेजा, कोरांव सीट कब्जे में रही भाजपा के। दो सीट बसपा और करछना सीट सपा के खाते में रही। अबकी वैसा इतिहास भाजपा दोहरा पाएगी या सपा और बसपा कुछ सीट छीन सकती है, इनके उम्मीदवारों के दिल में यही चल रहा है। भाजपा के हों या सपा, कांग्रेस और बसपा प्रत्याशी, सभी के दिल में बेचैनी है।
प्रतापगढ़ में सातों सीट के उम्मीदवार मुस्कुरा रहे लेकिन दिल का हाल जाने कौन
प्रतापगढ जिले की सात विधानसभा सीट रामपुर खास, बाबागंज, कुंडा, विश्वनाथगंज, सदर, पट्टी व रानीगंज से दिग्गजों के साथ ही कुल 90 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। प्रचार के दौरान सभी प्रत्याशियों ने जमकर पसीना बहाया। मतदान के दिन रविवार को भी प्रत्याशियों ने अधिक से अधिक बूथों तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शाम को मतदान समाप्त होने के बाद ही प्रत्याशी सुस्ताए।
रविवार तक प्रत्याशियों को मतदान को लेकर चिंता थी, पर मतदान समाप्त होने के बाद अब नतीजे को लेकर प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ गई है। प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ में प्रमुख दलों के प्रत्याशी समर्थकों से अपनी जीत का दावा तो जरूर कर रहे हैं, लेकिन नतीजे को लेकर खुद संशय में है। प्रतापगढ़ की पट्टी, सदर, रानीगंज, विश्वनाथगंज, रामपुर खास व बाबागंज में कांटे की टक्कर मानी जा रही है। कुंडा सीट पर भी सपाई अपनी मजबूती को लेकर पूरी तरह आश्वान्वित हैं। दावे के साथ ही अटकलें जो भी लगाई जा रही हैं, उसकी सच्चाई तो 10 मार्च को ईवीएम के स्ट्रांग रूम से निकलने के बाद ही सामने आएगी।