LocalUttar Pradesh

Video News : हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन ने किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

  • हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन ने किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

टांडा(अम्बेडकरनगर) हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन द्वारा  रक्तदान शिविर का आयोजन  बस स्टेशन टांडा स्थित कार्यालय पर किया किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ कोतवाल टांडा  विजेंद्र शर्मा ने फीता काटकर किया।संस्था अध्यक्ष मोहम्मद अकमल ने बताया कि वह अपने माता  के बरसी पर यह आयोजन प्रति वर्ष की तरह इस बार भी कर रहे हैं इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष ने स्वयं रक्तदान किया  मोहम्मद अकमल कहा कि सभी युवाओं को रक्तदान महादान से जुड़ना चाहिए। रक्तदान शिविर में सभी रक्तदानियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

पब्लिक प्लेस की बेंच पर फिजिकल रिलेशन बनाता नजर आया कपल, लोग हंसते हुए बनाते रहे वीडियो

रक्तदान शिविर में 15 लोगो ने पंजीकरण कराया, जिसमें 10 लोगो ने रक्तदान किया रक्तदान करने वालो में विजेंद्रशर्मा, हमजा मोहम्मद, अकरम, दाऊद,मोहम्मदअकमल मोहम्मद राहिल,सरजिल अहमद,जरयाब अहमद,मोहमद जियाऊल मक्की,सिम्मी नाज ,सैयद अलीशान आबदी  ने रक्तदान किया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर सिद्धांत त्रिपाठी, राजकुमार, दीपक नाग,जितेंद्र यादव, प्रीतम, बाबूराम,खुशीराम,आदि उपस्थित रहे।

पत्नी का मोबाइल चेक किया तो पति रह गया शॉक्ड, बॉयफ्रेंड के साथ फिजिकल रिलेशन का मिला वीडियो

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!