Local

हम वंशवाद नहीं बल्कि विकासवाद के नाम पर वोट मांग रहे हैं_स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा

अंबेडकर नगर । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जलालपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सुभाष राय के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा शीर्ष अदालत के आदेश पर राम मंदिर बनवाना तथा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर उसे देश का अभिन्न अंग बनाना सांप्रदायिकता नहीं बल्कि राष्ट्रवाद है। हम वंशवाद नहीं बल्कि विकासवाद के नाम पर वोट मांग रहे हैं।

कोरोना काल में गरीबों को फ्री राशन देना, महामारी से बचाने के लिए फ्री में वैक्सीन लगवाना तथा खुद को हिंदू कहना आदि सांप्रदायिकता है तो हम सांप्रदायिक है। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि वह कहते हैं कि सरकार बनने पर हम बिजली फ्री कर देंगे तो यह समझिए कि या तो वह प्रदेश को ही बिजली फ्री कर देंगे या फिर गुंडों व माफियाओं को फ्री कर देंगे। पांच सालो से पूरा प्रदेश दंगामुक्त है।

लोगों पर राज करने वाले गुंडा-माफिया आज जेल में है या तो प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। हमारी सरकार ने किसी सरकारी योजना में कोई भेदभाव नहीं किया। जलालपुर से भाजपा प्रत्याशी सुभाष राय को विजई बनाकर योगी जी के हाथों को मजबूत बनाने का काम जलालपुर जनता जनार्दन करेगी जिससे प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार होगी ।

हम वंशवाद व परिवारवाद के भरोसे नहीं बल्कि देश व प्रदेश में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं। आप लोग सुभाष राय को भारी मतों से जिताकर मोदी तथा योगी के हाथों को मजबूत करें ताकि हम एक सशक्त उत्तर प्रदेश बना सके।

प्रत्याशी सुभाष राय ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा जाति व धर्म के नाम पर नहीं बल्कि विकास व बेहतर कानून व्यवस्था के नाम पर वोट मांग रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा संयोजक अनंतराम मिश्र ने किया ।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, विधानसभा प्रभारी गोकर्ण द्विवेदी, विस्तारक राजकुमार द्विवेदी, विधानसभा मीडिया प्रभारी विकास निषाद, आरआर शुक्ला, किरण पांडे, रामप्रकाश यादव, अशोक उपाध्याय, बृजेश तिवारी, रामकिशोर राजभर, सत्य प्रकाश सिंह, नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र, संजीव सिंह, देवेश मिश्र, मंडल अध्यक्ष रण सिंह रवि, सुनील गुप्ता, हरिदर्शन राजभर, राजाराम मौर्य, अनिल वर्मा, दिवेश मिश्र, दिलीप यादव समेत तमाम भाजपाई व क्षेत्र की जनता मौजूद रही।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!