World

शख्स ने बीवी को बर्थडे में गिफ्ट किया पर्सनल ATM, घर पर ही करवा दिया इंस्टॉल!

प्यार में इंसान अपने पार्टनर को कई तरह से खुश रखने की कोशिश करता है. प्यार में लोग इस कोशिश में कीमत भी नहीं देखते. अपनी हैसियत के हिसाब से पार्टनर को गिफ्ट देकर खुश करते हैं. अमीर से अमीर शख्स हो चाहे गरीब, हर किसी की कोशिश होती है कि गिफ्ट्स के जरिये पार्टनर को खुश रखा जाए.

पॉश गिफ्ट्स की लिस्ट में दस कदम आगे बढ़ते हुए एक शख्स ने बीवी को एटीमएम ही गिफ्ट कर दिया. जी हां, आज के समय में जहां ज्यादातर लोग कैशलेस हो रहे हैं, वहीं इस शख्स ने गिफ्ट में एटीमएम (ATM As Birthday Gift) ही दे दिया. शख्स का कहना है कि कई जगहों पर अभी भी सिर्फ कैश का चलन है, ऐसे में उसकी पत्नी के पास पैसों की कमी नहीं होनी चाहिए.

मामला इंडोनेशिया से सामने आया है. यहां रहने वाले रफ़ी अहमद ने अपनी पत्नी नागिता स्लाविना को उसके जन्मदिन पर एटीमएम गिफ्ट किया. दोनों ही इंडोसनेशिया के सेलिब्रिटी हैं. रफ़ी ने अपने इस यूनिक गिफ्ट का एक वीडियो भी अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया. अपने इस यूनिक गिफ्ट को देखने के बाद वाइफ को यकीन नहीं हुआ.

पहले उसे लगा कि उसका पति उसके साथ मजाक कर रहा है और ये सिर्फ डमी एटीमएम है. लेकिन जब उसने एटीमएम से पैसे निकाले तो उसकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा.एटीमएम से सच में कैश निकलता देखने के बाद पत्नी का रिएक्शन शॉकिंग था. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा.

कुछ लोगों ने आश्चर्य जताया कि कपल ने पर्सनल एटीमएम कैसे अफोर्ड किया? इस बारे में बैंक नेगरा इंडोनेशिया का कहना है कि ये एटीमएम पूरी तरह लीगल है. उन्होंने बताया कि रफ़ी उनके बैंक के मोस्ट इम्पोर्टेन्ट क्लाइंट्स में से एक है. ऐसे में उनके लिए बैंक ने पर्सनल एटीमएम देने में समय नहीं लगाया. इस एटीमएम से अब उनकी पत्नी तब तक पैसे निकाल पाएगी, जब तक अकाउंट में पैसे हैं.

हालांकि, बाद में ये बात पता चली कि एटीमएम को कपल के मनोरंजन कंपनी के लोकेशन में लगाया जाएगा. वहां कंपनी के कर्मचारी भी इस एटीमएम का इस्तेमाल कर पाएंगे. सिर्फ वाइफ को सरप्राइज देने के लिए एटीमएम को उनके घर पर डिलीवर किया गया था.

बर्थडे के बाद इसे अच्छे लोकेशन में शिफ्ट किया जाएगा. हालाँकि, लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं. हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है. एक शख्स ने लिखा कि अगर गिफ्ट हो तो ऐसा हो, वरना ना हो. वहीं एक ने कहा कि असल गिफ्ट इसे कहते हैं.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!