बिजली पोल से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम

अंबेडकरनगर।बिजली खंभे से एक युवक का शव फंदे के सहारे लटकते मिलेने से सनसनी फैल गई। सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया।परिजन हत्या कर लटकाने का आरोप लगा रहे है। सम्मन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरदासपुर गांव निवासी सत्यम यादव उम्र 18 साल पुत्र राम सीरत यादव का शव गांव के बाहर फंदे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक नवयुवक दो भाइयों में छोटा था।उसके पिता राम सीरत कैंसर जैसी गंभीर रोग से पीड़ित है जिनका इलाज चल रहा है। मृतक रोजी रोटी के लिए बाहर रहता है। हाल ही में पिता को देखने आया था।मृतक अपने ही गमछे से बनाया हुआ फंदा से लटका मिला।युवक का गला गमछा से पूरी तरह कसा नहीं था जिससे घर वाले हत्या करके शव लटकाने की आशंका जता रहे हैं। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि युवक खुद लटका है अथवा किसी ने लटकाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हो जाएगा।