Ayodhya

रुल आउट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लाक प्रमुख ने किया उद्घाटन

 

अम्बेडकरनगर। बसखारी ब्लॉक के ग्राम सभा बेला परसा में रुल आउट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि बसखारी ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने किया। ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनका परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास का भी मार्ग प्रशस्त होता है। ग्रामीण क्षेत्र में खेल के लिए विकास के लिए सरकार द्वारा स्टेडियम का निर्माण न्याय पंचायत स्तर पर कराया जा रहा है। न्याय पंचायत स्तर पर खेल मैदान के विकसित होने से गांव से बड़े-बड़े प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागी खिलाड़ियों को मिलेगा। जिससे खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए अपने सपनों के उड़ान को भी भर सकेंगे। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य असलम अब्बास, सोनू, आदित्य, खुशी ,मिथिलेश, शिवम, विपिन, अवधेश सक्सेना, सचिन आदि लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!